फाउंडेशन ने बच्चों को प्रोत्साहित करने का उठाया बीड़ा

एमसी शर्मा। नादौन

प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठुकराल फाउंडेशन ने उन बच्चों को प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्यमी शैंकी ठुकराल ने बताया कि फाउंडेशन काफी समय से गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रही है। इस दौरान एहसास हुआ कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है, परंतु उन्हें सही समय पर उचित मार्गदर्शन व संसाधन नहीं मिल पाते, इसके अलावा उन्हें सही मंच नहीं मिल पाता जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाए। ठुकराल ने बताया कि हमारे बच्चों में सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि वह 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत क्या करें और कौन सी दिशा चुने।

इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण स्तर पर फाउंडेशन द्वारा मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्हें उचित मार्गदर्शन के लिए अनुभवी शिक्षकों की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सकें। इसके अलावा प्रदेश की संस्कृति व पहाड़ी भाषा के उत्थान के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास करने की योजना है, ताकि लोग इस क्षेत्र में भी आगे बढ़ सके और उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। इस अवसर पर विपिन चौधरी सहित फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।