धर्मशाला ब्लॉक प्रधानों व उपप्रधानों की कार्यकारिणी का गठन

वाधनी पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार चुने गए अध्यक्ष

नरेश धीमान। योल

धर्मशाला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली 27 पंचायतों के प्रधानों और प्रधानों की मासिक बैठक रविवार को श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के एक निजि होटल में हुई, जिसमें धर्मशाला ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सभी प्रधानों व उपप्रधानों ने मिलकर सर्वसम्मति से बाघनी पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार पप्पी को अध्यक्ष मनोनीत किया और मलकीत सिंह मनेड पंचायत को उपाध्यक्ष, सुनील कुमार कंड करडियाना पंचायत सचिव, सुषमा ढगवार पंचायत प्रधान को सह सचिव और पदर पंचायत प्रधान इंदु रानी को कोषाध्यक्ष, मुख्य सलाहकार रंजीत सिंह प्रधान मंदल, मुख्य प्रेस सचिव बोबी गोस्वामी पदर पंचायत उपप्रधान को सभी ने सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि धर्मशाला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन समस्याओं को सरकार के समक्ष और अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा, ताकि जो भी पंचायत में विकास के काम रूके हुए हैं, उनको गति दी जा सके और पंचायत के कार्यों की अनदेखी ना हो और ढगवार पंचायत के एक लंबित मामला, जिसकी सुनवाई माननीय जिलाधीश महोदय कांगड़ा के समक्ष रखी गई है, जिसका हल करने का आश्वासन माननीय जिलाधीश महोदय ने प्रधान ढगवार पंचायत को दिया है। अगर मंगलवार तक इसमें फैसला नहीं आता है और समस्या का हल नहीं निकलता है, तो धर्मशाला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान बुधवार को धर्मशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फेसला न आने तक वह जिलाधीश कार्यालय में अनशन पर बैठेंगे।