धर्मशाला क्रिकेट मैच, श्रीलंका टीम के कप्‍तान दासून शानका बालाजी अस्‍पताल में भर्ती

balaljee hospital

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्रीलंका टीम के कप्तान दासून शनका को देर रात कांगड़ा के श्रीबालाजी अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। उन्‍हें रात करीब 12 बजे अस्‍पताल लाया गया। उनके साथ बीसीसीआई के डॉक्टर चार्ल्स मींस भी साथ थे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए टी.20 मैच में श्रीलंका के कप्तान दासून शनका को दाएं हाथ की एक उंगली में चोट लग गई थी। बालाजी अस्पताल कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर पाया गया है।

डॉक्टरों ने 72 घंटे तक उन्‍हें अपनी आब्जर्वेशन में रखा है। श्री बालाजी अस्पताल के रेडियोलालिस्ट डाक्टर प्रतीक गुप्ता श्रीलंका के कप्तान की जांच कर रहे हैं। बीसीसीआइ से रात को जैसे ही श्री बालाजी अस्पताल को श्रीलंका के कप्तान दासून शानका की जांच कराने की जानकारी मिली तो अस्पताल द्वारा ग्रीन बब्बल के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और रात को ही एक्स-रे कर उन्हें स्पेशल वार्ड में दाखिल कर दिया गया। दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर चढ़ा दिया गया है। श्री बालाजी अस्पताल के जीएम कपिल भार्गवा ने बताया श्रीलंका के कप्तान का इलाज जारी है और 72 घंटे बाद ही अगली रिपोर्ट आएगी।