जल्द होगा हर समस्या का हल : रमेश बराड़

बोले, जयराम सरकार रख रही हर वर्ग का ख्याल

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ गांववासियों की सम्सयाओं को सुनतें हुए

अंकित वालिया। कांगड़ा

रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने ग्राम पंचायत तरखानंकड के वार्ड नं-1 कुडियाला का दौरा किया। पंचायत में पंहुचने पर पंचायत प्रतिनिधियों व गांववासियों ने जिला परिषद रमेश बराड़ का भव्य स्वागत किया। जिला परिषद अध्यक्ष ने गांववासियों का हाल-चाल जाना व गांव की जरूरी समस्याओं को लेकर चर्चा भी की। गांववासियों ने जिला परिषद अध्यक्ष के सक्षम गांव में शमशान घाट, महिला मंडल भवन, हैंडपंप, बाबड़ी की मुरमत, सड़क व अन्य कई सम्सयाओं बारे अवगत करवाया। गांववासियों की समस्याओं को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कुछ एक समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया।

रमेश बराड़ ने कहा कि कुछ एक जो बड़ी सम्सयाएं है उन्हें भी जिला परिषद हैड़ से स्वीकृत कर जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया। बराड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी स रकार और प्रदेश की जयराम सरकार शानदार काम कर रही हैं। आज मोदी दुनिया भर में लोकप्रिय हैं, वहीं सीएम जयराम ठाकुर भी हिमाचल की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। सरकार हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी में प्रदेश वासियों के साथ हर समय खड़ी है व पूरे प्रदेश का चंहुमुखी विकास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उपप्रधान सुनील कुमार, बिहारी लाल, ईशवर दास, महिलामंड़ल प्रधान सोनू देवी, वन कमेटी से अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।