धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने जनता के साथ मनाया अपना 52वां जन्मदिन

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने देश भर में चर्चित ‘जनता ही जनार्दन’ के स्लोगन को साकार करते हुए अपना 52वां जन्मदिन गरीब जनता को समर्पित कर दिया। नरवाणा हेरिटेज में मुख्य कार्यक्रम में सुधीर शर्मा ने 101 निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद देकर नई परिपाटी की शुरूआत की। इस दौरान सुधीर शर्मा ने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका जीवन निर्धन जनता को समर्पित है।

कार्यक्रम में उन्होंने अति निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद देने के अलावा सैकड़ों बच्चियों को सिलाई मशीनें दीं, ताकि वे आत्मनिर्भर हों सकें। कार्यक्रम में समर्थकों ने खासतौर पर उनके लिए 52 किलो का केक बनाया था। सुधीर शर्मा ने कहा कि बरसात की आपदा के चलते वह अपना जन्मदिवस धूमधाम से नहीं मना रहे। जन्मदिन पर सुधीर शर्मा को सुबह से जारी बधाइयां देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

अब तीन कार्यालयों में रखी जा सकेंगी समस्याएं

नरवाणा में कार्यक्रम के बाद सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कचहरी बाजार और ढगवार पंचायत में क्षेत्रीय विधायक कार्यालय खोले, जिनमें आमजन अपनी समस्याएं बता सकेंगे। अब धर्मशाला की जनता तीन कार्यालयों यानी दाड़ी, कचैहरी बाजार और ढगवार में अपनी समस्याएं रख पाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।