हिमाचलः गुजरों द्वारा चोरी छुपे घास काटने पर प्रधान ने दिए सख्त आदेश,कल ही डेरा उठाओ

Himachal: Pradhan gave strict orders on cutting grass secretly by Gujars, pick up the camp tomorrow itself
हिमाचलः गुजरों द्वारा चोरी छुपे घास काटने पर प्रधान ने दिए सख्त आदेश,कल ही डेरा उठाओ

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
जरोट पंचायत के रवि धीमान व संतोष कुमारी ने बताया कि पास में रह रहे वार्ड नंबर 9 निजी भूमि में गुजरों ने घास लगे एक खेत को ही खाली कर दिया। लोगों का कहना है कि इन्होंने बहुत गंदगी डाली है अगर कोई पशु खत्म होता है तो सड़क किनारे ही फैंक देते हैं, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है।
रवि धीमान ने कहा कि मेरा एक ही खेत था जिसका सारा घास चोरी से काट लिया गया। मेरे अपने 4 पशु है, अब मैं उनके लिए चारा कहां से लाऊ! हमारे गांव में कभी ऐसा नहीं हुआ। इन्होंने तो अपना साम्राज्य बना रखा है। अभी हाल ही में फतेहपुर में गुजरों के घोड़े के द्वारा एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः Who is Paltu ram of Himachal गूगल सर्च करने पर आता है जयराम ठाकुर का नाम: विक्रमादित्य सिंह


अतः उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान से गुहार लगाई है कि इन गुजरों को जल्द से जल्द पंचायत से बाहर किया जाए। ताकि हम ग्रामवासी राहत की सांस ले सके। तो वहीं गुज्जरों का कहना है कि हमने गलती से घास काट दिया। जरोट पंचायत प्रधान कुवंर शमशेर सिंह का कहना है कि वार्ड नंबर 9 की निजी भूमि में रह रहे गुजरों ने स्थानीय ग्रामीणों का घास काटा था। हमने उनको सख्त शब्दों में कह दिया है कि कल अपना डेरा उठाकर ले जाएं।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।