हिमाचलः मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग के पास भूस्खलन से फिर बंद हुआ हाईवे

बीती शाम बंद हुए हाईवे की आज दोपहर 12 बजे तक खुलने की है संभावना बारिश के दौरान पहाड़ी से फिर से आ गिरा भारी मात्रा में मलबा अभी बड़े वाहनों को यहां से जाने की नहीं है कोई अनुमति हाईवे खुलने के बाद ही आगे जा पाएंगे बड़े वाहन।

हिमाचलः मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग के पास भूस्खलन से फिर बंद हुआ हाईवे

उज्जवल हिमाचल। मंडी
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास एक बार फिर से भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। हाईवे को बहाल करने के लिए गुरुवार सुबह से ही कार्य शुरू कर दिया गया है। अब दोपहर 12 बजे तक सड़क मार्ग बहाल होने की संभावना है। इसमें राहत की खबर यह है कि क्षेत्र में बारिश रुक गई है और धूप निकलने से सड़क बहाली का कार्य तेज गति से चल पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम 6 मील के पास ब्लास्टिंग से बड़ी-बड़ी चट्टानें तोड़ने के लिए हाईवे के ट्रैफिक को दोपहर 3 बजे बंद किया गया था। सवा 4 बजे इस ट्रैफिक को खोल दिया गया और हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था। इसके बाद शाम करीब 5 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ और पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा हाईवे पर आ गिरा।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः गुजरों द्वारा चोरी छुपे घास काटने पर प्रधान ने दिए सख्त आदेश,कल ही डेरा उठाओ


इस कारण हाईवे फिर से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। मलबा गिरने के बाद बारिश का दौर लगातार जारी रहा और अंधेरा हो जाने तक बारिश का यह दौर जारी था। इस कारण मलबे को नहीं हटाया जा सका। वही सुबह होते ही प्रशासन और कार्यरत कंपनी द्वारा सड़क मार्ग को खोलने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है।

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि छोटे वाहनों को वाया गोहर-चौलचौक और कमांद-कटौला होते हुए भेजा जा रहा है। जबकि बड़े वाहनों को यहां से नहीं भेजा जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस बल तैनात है जो ट्रैफिक को सुचारू बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूस्खलन वाली जगह पर सड़क खोलने को लेकर कार्य किया जा रहा है और जल्द से जल्द सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।