धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर HRTC बस सेवा बंद, यात्री परेशान

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर रूट पर एचआरटीसी बस सेवा बंद होने के कारण शाम के समय धर्मशाला से पालमपुर जाने वाले यात्रियों को समस्या हो रही है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला बस अड्डे से धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर रूट पर शाम को एचआरटीसी की बस चलती थी। इससे शाम के समय पालमपुर, नगरी और साथ लगते क्षेत्रों की सवारियों को लाभ मिलता था, लेकिन अब करीब पौने दो साल से यह बस सेवा बंद पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः  हमीरपुर में यहां रहेगी 10 नवबंर को बिजली बंद

हालांकि एचआरटीसी की एक बस सात बजकर 40 मिनट पर धर्मशाला-नगरोटा वाया डाढ़ होकर चलती है, लेकिन सवारियों को डाढ़ तक बस सुविधा मिलने के कारण आगे का सफर निजी टैक्सी से करना पड़ता है। इसके बाद सवारियों को पालमपुर के लिए धर्मशाला से रात नौ बजे ही एचआरटीसी बस मिल पाती है। लोगों ने संबंघित विभाग से आग्रह किया है कि इस रूट को पुन: बहाल किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें