कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, इन जिलों में यैलो अर्ल्ट जारी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और ठंडक बढ़ेगी। 2 दिन मौसम के खराब रहने के आसार हैं, जिसमें मैदानी इलाकों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा होगी जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर HRTC बस सेवा बंद, यात्री परेशान

मौसम विभाग के अनुसार शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति व सिरमौर के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने की संभावनाएं जताई गई हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान में औसतन माइनस 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जबकि राजधानी शिमला में माइनस 1.2 डिग्री तापमान लुढ़का है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें