धर्मवीर सिंह का बड़ा हमला, वन रैंक वन पेंशन कब बहाल करेगी केंद्र सरकार

Dharamveer Singh's big attack, when will the central government restore One Rank One Pension
धर्मवीर सिंह का बड़ा हमला, वन रैंक वन पेंशन कब बहाल करेगी केंद्र सरकार

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है कांग्रेस और भाजपा का एक दुसरे पर तीखे ज़ुबानी हमले बोल रहीं हैं। इसी बीच कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रभारी मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहां है कि और कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और अगर 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो इस योजना को बंद करके पुरानी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन देने की बात कही थी जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है केंद्र सरकार बताएं कब इस योजना को लागू किया जाएगा। धर्म सिंह राणा ने कहा कि अग्नीपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार दूसरे देशों का उदाहरण देती है लेकिन भारत की भौगोलिक स्थिति दूसरे देशों से भिन्न है और यह योजना भारत की सुरक्षा के लिहाज़ से सही नहीं है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।