ब्रेकिंग : केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को दिया जनजातिय दर्जा

केबिनेट ने दी मंजूरी

गिरिपार को मिला जनजातिय क्षेत्र का दर्जा

सिरमौर : गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय जनजातीय दर्जा देने को केंद्रीय मंत्री मंडल ने मंजूरी दे दी है। गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा भी मिल गया है। हाटी समुदाय पांच दशकों से जनजातीय दर्जा देने की मांग कर रहा था।

इस फैसले के बाद 1 लाख 60 हज़ार लोगों को फायदा मिलेगा। केंद्रीय जनजातीय विभाग ने हिमाचल सरकार की ओर से भेजे गए ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे दी थी। जिसको आज मंत्री मंडल ने भी मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : नालागढ़ ट्रक चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

1967 में उतराखंड के जोनसार बाबर को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दे दिया गया था। लेकिन गिरीपार का क्षेत्र बंचित रह गया था। 55 साल बाद 14 जातियों को इसका लाभ मिलेगा। हाटी समुदाय की 144 पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि अनुसूचित जाति के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

वहीं इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर हाटी समुदाय को बधाई दी है। सीएम जयरम ने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर में रहने वाले हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से डेढ़ लाख से अधिक लोग लाभांवित होंगे। सीएम जयराम ने कहा कि हाटी समुदाय द्वारा ये मांग पांच दशकों से लंबित थी, जिसे आज प्रधानमंत्री व केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरा किया है। इस अवसर पर उन्होंने हाटी समुदाय के लोगों को बधाई दी और पीएम मोदी व केंद्र सरकार को आभार प्रकट किया।

संवाददाता : सिरमौर ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।