खाली सिलेंडरों से होगा मंडी में पीएम मोदी का स्वागत

Women Congress will gherao the Chief Minister in every assembly constituency
हर विधान सभा क्षेत्र में महिला कांग्रेस करेंगी मुख्यमंत्री का घेराव

शिमला : चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी का महिला विंग भी एक्टिव मोड़ में आ गया है। महिला कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का घेराव करने की रणनीति बना ली है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने भाजपा सरकार पर महिलाओं का शोषण और घोषणापत्र में किए गए वादों को पुरा न करने के आरोप लगाएं हैं।

अल्का लांबा ने कहा कि गुड गवर्नेस की भाजपा सरकार बात करती है दूसरी तरफ एक आईएएस अधिकारी की सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर अधिकारी ने राज्यपाल को पत्र भी लिखा है। गुड़िया हेल्पलाइन हेल्पलेस हो गई है। 8400 महिलाओं ने शिकायत दर्ज की लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। भाजपा के घोषणापत्र में महिला किसान विधेयक, हर जिले में महिला थाने खोलने, पुलिस में 33 फ़ीसदी महिलाओं को भर्ती करने, सशक्त महिला योजना के लागू करने के वादे किए थे लेकिन जब भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर महिलाओं से पूछा कि कितने नंबर देंगे तो जीरो नंबर दिए हैं। धरातल पर एक भी घोषणा पुरी नहीं हुई है जिसको लेकर अब महिलाएं मुख्यमंत्री का घेराव करने का मन बना चुकी हैं। कांग्रेस के समय में 400 का सिलेंडर आज 11सौ के पार हो चुका है। उज्जवला योजना के तहत मिला सिलेंडर दोबारा भरवा पाना मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री के मंडी रैली में भी महिलाएं उज्जवला योजना के खाली सिलेंडर वापिस लौटाने के लिए पहुंचेगी जिसका कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी।

यह भी पढ़ें : मदद न मिलने पर अस्पताल से चंद कदम पहले युवक ने तोड़ा दम!

अल्का लांबा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 10 गारंटी दी है उसमें एक गारंटी महिलाओं को 1500 रुपये देने की भी जिसको लेकर हर घर लक्ष्मी अभियान के माध्यम से एक फार्म हर घर तक पहुंचाया जाएगा। जिसमें दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने से महिला 1500 रुपये की गारंटी की पात्र हो जाएगी औऱ सरकार आने पर उसके खाते में पैसे डाले जाएंगे। 11 सितंबर को महिला कांग्रेस के दो बड़े सम्मेलन होंगे। रामलाल ठाकुर बिलासपुर क्षेत्र में और मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के सम्मेलन आयोजित करेंगे।

संवाददाता : शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।