रोटरी क्लब द्वारा मधुमेह जागरूकता एवं शिविर का किया आयोजन

रवि ठाकुर। हमीरपुर

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब हमीरपुर द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में मधुमेह जागरूकता शिविर एवं ब्लड शुगर चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों का मुफ्त मधुमेह परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में कैंप का उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी तथा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में कैंप का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ अंजू बता सहगल द्वारा किया गया l उन्होंने मधुमेह जागरूकता से संबंधित इस कैंप का आयोजन करने पर रोटरी क्लब हमीरपुर को बधाई दीl राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 90 व्यक्तियों तथा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 80 व्यक्तियों का शुगर लेवल जांचा गया, जिनमें कॉलेज आचार्य, गैर शिक्षक वर्ग व विद्यार्थी शामिल रहे l

 

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में रो. डॉ अमरजीत अत्रि तथा रो. डॉ भगवती शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में रो. डॉ संदीप शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर रोबोट एंड रेंजर्स क्लब के वॉलिंटियर्स ने कार्यक्रम के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl