कृषि विधेयक बिल पर लोगों की अलग -अलग राय

अरुण पठानिया। रैहन

हाल ही में कृषि बिल को लेकर किसानों से चर्चा की गई तो किसानों ने कृषि बिल को लेकर अपनी अपनी अलग अलग राय रखी। किसानों का कहा कि अब उन्नति की चाबी किसानों के पास आ जाएगी , तो कुछ किसानों ने इसे नकारा भी है ।किसानों ने कहना हैं कि बिल के परिणाम सामने आने पर ही कुछ कहा जा सकता हैं । वहीं लोंगो ने राज्य सभा मे हुए हंगामे की भी निंदा की।

समाजसेवी रमेश कालिया ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि बिल का निर्णय बिल्कुल ठीक हैं । इस से किसानों को भरपूर लाभ होगा । राज्य सभा में यह जो हंगामा हुआ इसकी वह कड़ी निंदा करते है ।

अभिमन्यु पठानिया, राकेश मेहरा, राजीव वर्मा, रघु पठानिया का कहना हैं कि कृषि बिल का किसानों पर क्या असर होंगे और इसके क्या परिणाम होंगे । अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता ।