बिना दस्तावेज बाइक चलाने पर पुलिस ने काटा अढ़ाई हजार का चालान

अभिषेक, हरिपुर
एक बाइक सवार को बिना कागजात के बाइक चलाना महंगा पड़ गया, जिसका पुलिस ने अढ़ाई हजार रुपए का चालान काटा है। चालान की राशि काफी ज्यादा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यातायात के नियमों की उल्लंघना करना वाहन चालकों को किस प्रकार महंगा पड़ रहा है। पुलिस अपने अभियान में यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले बिगड़ैल चालकों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ हरिपुर के समीपवर्ती क्षेत्रों में नियमित जांच के दौरान 3 बाइक चालक पकड़े हैं जो कि यातायात के नियमों कि उल्लंघना करते हुए वाहन चलाते पकड़े गए। इनमें से एक बाइक चालक के पास जांच के दौरान न तो ड्राइविंग लाइसेंस पाया गया न गाड़ी की इंश्योरेंस पाई गई। साथ ही वह खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ भी पकड़ा गया। ऐसे में कुल मिलाकर पुलिस ने अढ़ाई हजार पर चालान उस बाइक चालक का किया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने बिना लाइसेंस से गाड़ी चलाने वाले एक और बाइक चालक का 500 का चालान किया। साथ ही एक वाहन चालक का बिना सीट बैल्ट व एक वाहन का बिना हैलमेट गाड़ी चलाने का चालान काटा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जो भी वाहन चालक नियमों को दरकिनार करता हुआ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।