तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर जर्जर हुआ पहाड, कभी भी बन सकता है खतरा-ए-जान

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चंबा जिला के तीसा बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई पुल के पास जर्जर पहाड़ अब और भी खतरनाक बनता जा रहा है। आपको बता दे कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस पहाड़ की कटिंग का काम चल रहा है और रात को वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। ताकि किसी तरह का कोई बड़ा हादसा व लोगों को भारी नुकसान न उठाना पड़े। इस मार्ग पर 11 अगस्त 2023 को एक बहुत बड़ा हादसा पेश आया था। इसी पहाड़ से भारी भरकम मात्रा में गिरे पत्थरों की चपेट में 6 पुलिस जवानों के साथ टैक्सी चालक की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ेंः पारंपरिक फसलों को विशेष पहचान दिलवाएं, नई कृषि तकनीक अपनाएं : डॉ. वत्स

इसके बाद जिला प्रशासन ने इस पहाड़ को गिराने का निर्णय लिया था। तस्वीरों के माध्यम से यह साफ तौर से देखा जा सकता है कि मीटरो की ऊंचाई लिए भूमि से जुड़ा यह पहाड़ जोकि अंदर और बाहर से इतना कर खोखला हो चुका है कि कभी भी यह पहाड़ धराशाही हो सकता है।
ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने इस 75 मीटर ऊंचे और 60 मीटर चौड़े इस खतरनाक पहाड़ को गिराने 47 लाख रुपयों का टेंडर तक लगा दिया है। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि पहाड़ को गिराने की यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें