नववर्ष पर 24 घंटे नहीं खुलेगा दियोटसिद्ध मंदिर

एस के शर्मा। हमीरपुर

उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नए साल के उपलक्ष्य पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर वर्ष की तरह इस बार मंदिर 24 घंटे खुला नहीं मिलेगा। मंदिर कोविड-19 के कारण सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक ही खुला रहेगा। श्रद्धालुओं को सरकार के कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। श्रद्धालुओं को बिना मास्क प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी और बिना मास्क घूमने पर चालान काटा जाएगा। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जागरण व लंगर लगाने के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बाबा के भक्त भजन कीर्तन करने के लिए किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर का या ढोल-नगाड़े का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा मौजूद रहेगी। बाबा बालक नाथ मंदिर दियेाटसिद्ध में नए साल के आगमन पर बाबा बालक नाथ की गुफा के दर्शनों के लिए हजारों की तादात में श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्व में मंदिर को 24 घंटे खुुला रखा जाता था। लेकिन इस वर्ष नववर्ष के आगमन पर केवल 13 घंटे ही मंदिर खुला रहेगा। मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा लाइनों में खड़े बाबा बालक नाथ के भक्तों के लिए इस बार स्पेशल मैट का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा लगभग 150 से 170 तक पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।


मंदिर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मंदिर में साफ सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

उधर मंदिर न्यास अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि नए साल के आगमन पर बाबा जी के भक्तों को सरकार द्वारा अधिसूचना के अनुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। बाबा का दरबार रोजाना की तरह सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक ही खुला रहेगा। श्रद्धालुओं को बिना मास्क दियोटसिद्ध में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। जागरण व लंगर लगाने के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।