तकनीकि विवि में होगा वैदिक गणित में डिप्लोमा

आगामी शैक्षणिक सत्र से 12 नए कोर्स शुरू करेगा तकनीकी विवि

शैक्षणिक परिषद की बैठक में मिली मंजूरी, मार्च में तीसरा दीक्षांत समारोह प्रस्तावित

सुशील कुमार। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय हमीरपुर में अब विद्यार्थी वैदिक गणित, एमए हिंदी, संस्कृत सहित फॉरेंसिक साइंस, परफोर्मिंग आर्ट की पढ़ाई भी कर सकते हैं। तकनीकी विवि आगामी शैक्षणिक सत्र से अपनी परिसर में 12 नए कोर्सां की पढ़ाई शुरू करेगा। इन नए कोर्सों को शुरू करने तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद ने मंजूरी दी है। वीरवार को तकनीकी विवि की 27वीं शैक्षणिक परिषद की ऑनलाइन बैठक कुलपति प्रो एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो कुलभूषण चंदेल ने बैठक के सभी प्रस्ताव पेश किए।

कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि तकनीकी विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह मार्च महीने में आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसकी तिथि जल्द तय की जाएगी। इसके अलावा शैक्षणिक परिषद ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट विषय में पीएचडी करवाने का भी फैसला लिया। साथ ही दाखिला प्रक्रिया में आयु सीमा की शर्त को भी अब समाप्त करने, तकनीकी विवि परिसर में एनएसएस, एनसीसी यूनिट शुरू करने, विद्यार्थियों को शैक्षणिक व औद्योगिक भ्रमण पर भेजने, वार्षिक एवं स्थापना दिवस समारोह को परिसर में मनाने, पीजी डिप्लोमा इन योग के विद्यार्थियों को भी मेडल देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

ये नए कोर्स होंगे शुरू

एमएससी गणित, पीजी डिप्लोमा इन वैदिक गणित, बीटेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, पीजी डिप्लोमा इन मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस, पीजी डिप्लोमा इन बिग डाटा, पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस, इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमए हिंदी, एमए संस्कृत और एक साल के कला प्रदर्शन (परफोर्मिंग आर्ट) के नए कोर्स को शुरू करने की मंजूरी दी है।