काॅन्वैंट स्कूल के निदेशक ने दाे लड़कियाें काे भेंट की सिलाई मशीनें

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल, खब्बल-कथोली में प्रबंधक निदेशक एसएस राजपूत तथा प्रधानाचार्या मोनिका राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को *बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ* के तहत सिलाई मशीनें दान की जिनमें नीतू देवी बेटी मनोज कुमार और मधु कुमारी बेटी तिलक राज गांव कथोली पंचायत कथोली। इस मौके पर प्रधानाचार्या मोनिका राणा सहित अध्यापक सोनिया वर्धन, संजीवना ओहरी तथा मीना कुमारी भी मौजूद रहे।

प्रबंधक निदेशक एसएस राजपूत ने कहा कि जो हम *बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ* के तहत एक सामाजिक कार्य जो पिछले आठ वर्षों से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बच्चों को भी ऐसी शिक्षा देंगे कि आगे चलकर वह भी इस कार्य को जारी रखें। इस प्रकार के कार्यों से बच्चों में भी नैतिक मूल्यों का विकास होता है। प्रबंधक निदेशक ने यह भी कहा कि आगे भी भविष्य में हम जरूरतमंदों परिवारों की मदद करते रहेंगे, जो की मौजूदा समय में कथोली पंचायत के वार्ड-7 के वार्ड सदस्य भी है।