मुतारड पुल के नीचे लगे गंदगी के ढेर 

एसके शर्मा । हमीरपुर

ग्राम पंचायत गलोड़ खास के बुधवीं गांव की मुतारड खड्ड पर बने पुल के नीचे गंदगी के ढेर लगे हैं। पुल से रोजाना तहसील, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग के कर्मी और ग्रामीण गुजरते हैं। यहां पर प्रधानमंत्री की संपूर्ण स्वच्छता अभियान कर उड़ती धज्जियां सरेआम देखी जा सकती हैं। ग्राम पंचायत ने भी गंदगी को हटाना उचित नहीं समझा। पुल के नीचे से खड्ड का पानी बह रहा है। यह गंदगी पानी को प्रदूषित कर रही है।

इससे संक्रमण का खतरा बना है। पंचायत चुनावों में प्रतिनिधि चुनावों के समय तरह-तरह के वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूलकर हित साधने में लग जाते हैं। गलोड़ खास के निवर्तमान उप प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि एक बार पहले मशीन से गंदगी को उठाया था। अब जो भी आगामी पंचायत बनेगी वो गंदगी उठाएगी।

नायब तहसीलदार गलोड़ राधिका ने कहा कि इस प्रकार से खुले में फेंकी जा रही गंदगी को सहन नहीं किया जाएगा। शीघ्र ही पंचायत प्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करवा कर गंदगी को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्वच्छता को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।