हिमाचल में सड़क पर बहता गंदा पानी बना जी का जंजाल

10 दिनों में दूसरी सड़क दुर्घटना, टैंपाें के बाद जीप फिसल क़र सड़क से लुढ़की

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के क्षेत्रों में सड़कों ओर लगे पेवर ब्लॉक़्स पर गाड़ियां सरपट भाग रही हैं, लेकिन अब इन सड़कों पर ठहरता गंदा पानी वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। घरों का गंदा व बरसात का पानी निकासी न होने के कारण जब इन ब्लॉकस पर ठहरता है, तो फिसलन के कारण दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहन भी स्किड होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी सड़क पर देखने को मिल रहा है। जहां बिझड़ी पंचायत घर से थोड़ा आगे घरों से निकलने वाला गंदा पानी अक्सर खड़ा रहता है।

हालात ये हैं कि पिछले 10 दिनों के बीच यहां दो दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें लोगों की जान जाते जाते बची है। बताते चलें कि बिझड़ी से घोड़ी-धवीरी सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर को एक जीप अचानक फिसल पर घूम गई ओर सड़क किनारे मकान की दीवार तोड़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि टूटी दीवार के नीचे कोई नहीं आया। अन्यथा जान माल की हानि हो सकती थी। मकान मालिक व अन्य लोगों ने कहा कि कुछ दिन पहले भी यहां इसी गंदे पानी के कारण एक टैंपाें सड़क से नीचे लुढ़क गया था। लोगों ने सवाल उठाया है कि ब्लॉक हेडक्वार्टर की पंचायत में स्वच्छता अभियान के बाद भी सड़कों पर गंदा पानी क्यों बह रहा है।

चालक ने साफ कहा कि सड़क पर खड़े गंदे पानी की वजह से फिसलन थी, जिससे सामने जा रही गाड़ी अचानक दूसरी तरफ़ मुड़ने के बाद सड़क से नीचे लुढ़क गई। इसके अलावा स्थानीय लोगों में जसवंत सिंह, मनीष कुमार, सोनू व अनिल सहित अन्यों ने कहा कि इस स्थान पर गंदे पानी की वजह से लगभग हर रोज़ हादसे हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी, पंचायत व प्रशासन के पास कई बार मामला उठाया जा चुका है, लेकिन लगता है किसी की जान जाने के बाद ही इनकी नींद खुलेगी।

उधर, लोक निर्माण विभाग बड़सर एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि विभाग समस्या के समाधान के लिए कई बार लोगों से मिल चुका है, लेकिन अड़ियलपन के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक गंदे पानी का सवाल है, ये पंचायत का मामला है। उसे सड़कों पर गंदा पानी छोड़ने वालों को जुर्माना करना चाहिए। उधर, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। शीघ्र ही इस समस्या के समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी।