आपदा से सरकाघाट में हुआ करोड़ों को नुकसानः एसडीएम स्वाति डोगरा

उज्ज्वल हिमाचल। भांबला

11 से 14 अगस्त में हुई मुसलाधार बारिश से प्रदेशभर में बहुत त्रासदी हुई है। वहीं इस त्रासदी से उपमंडल सरकाघाट में भी काफी नुकसान हुआ है। इससे सभी विभागों को करोड़ों का नुक़सान पहूंचा है। उपमंडल सरकाघाट में बारिश से भुसखलन होने से 130 लोगों के आशियाने तबाह हो गए। वहीं 136 गऊशालाएं भी इस त्रासदी का शिकार बन गईं। सरकाघाट में हुई इस त्रासदी में हुए नुकसान को लेकर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि सरकाघाट उपमंडल में इस आपदा से लगभग 8 करोड़ का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि 14 राहत शिविर सरकाघाट में लगाए हैं। इसमें 125 परिवारों को रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू भाई अब तो कर दो रक्षाबंधन पर 22 लाख बहनों के हक की घोषणा

उन्होंने कहा कि 750 ऐसे घर हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। स्वाति डोगरा ने कहा कि राहत शिविरों में प्रभावित लोगों का प्रशासन की तरफ से ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2500 तिरपाल के साथ 8 लाख की फौरी राहत के रुप में लोगों को दी जा चुकी है।

एसडीएम स्वाती डोगरा ने कहा कि लोगों के नुकसान को लेकर प्रशासन द्वारा संबंधित राजस्व, पंचायतों को आदेश दिए हैं कि वह लोगों के नुकसान का आकलन करें और राहत कैंपों में लोगों की देखभाल भी करते रहें। ताकि इस आपदा प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें