सराज क्षेत्र में चढ़े आपदा की भेंट… घर, जमीनें व सरकारी भवन

प्रदेश सरकार ने राहत पैकेज के नाम पर की बड़ी-बड़ी घोषणाएं

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी 

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के आपदा प्रभावित पंचायत खोलानाल का दौरा किया। इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित पंचायतों में ग्राम पंचायत खोलानाल में अधिक नुकसान हुआ है। इस कारण गांव में लोगों के घर, जमीनें और सरकारी भवन बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं।

लेकिन आपदा के बाद तीन माह बीत जाने पर भी राहत के नाम पर खोलानाल में कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राहत पैकेज के नाम बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है लेकिन राहत को लेकर एक भी कार्य क्षेत्र में नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में राहत के नाम पर कोई सहायता नहीं हो पाई है। खोलानाल स्कूल में बच्चों को बैठने की व्यवस्था नहीं है और निजी भवन में स्कूल कार्य कर रहा है। जहां 20 बच्चों की बैठने की व्यवस्था है वहां 70 बच्चे बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः shimla: गहरी खाई में लुढ़की कार, युवती सहित 2 की गई जान

क्षेत्र में बच्चों की परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए भवन ना होने के कारण अभी तक संशय बना हुआ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र से स्टाफ को ट्रांसफर कर अन्य जगहों पर भेजने से कमी के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों की समस्याओं सुलझाने की बजाए उन्हें बढ़ाने का कार्य कर रही है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से उम्मीद लगाई है कि जल्द ही क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर पैसा जारी करने के साथ राहत राशि का पात्र प्रभावितों में सही आबंटन किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें