छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लूटी वाहवाही

संसाल स्कूल में नवाजे होनहार

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। किशोरी लाल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाल के वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। सीपीएस ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिए। ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बैजनाथ कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं के चार विषय भी आरंभ कर दिए गए हैं।
किशोरी लाल ने कहा कि वार्षिक समारोह बच्चों के आत्मविश्वास को मज़बूत बनाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व में निखार लाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि आज का कार्यक्रम बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति को और बेहतर बनाएगा।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने 11000 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेंः सराज क्षेत्र में चढ़े आपदा की भेंट… घर, जमीनें व सरकारी भवन

उन्होंने पारितोषिक वितरण में पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए, वे अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष पूरी लगन से मेहनत कर आगे आने की कोशिश करें।
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल से संबधित रखी गई सभी मागों को सरकार के मध्य रखूंगा।ताकि सभी मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरिंद्र जम्बाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, प्रधान पंजियाला अंजू देवी, प्रधान मड़ेहड सम्पति देवी, गंगा राम शर्मा, अरविंद कुमार, राजेंद्र ठाकुर, मुनीश घागरू, मदन ठाकुर, रविंद्र कुमार, शेर सिंह, मनोज कुमार, मोनिका व्यास, राजेश शर्मा, पल्वी जोशी, विजय पुरोहित, राजेश शर्मा, कुलदीप कुमार सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य, अधिकारी ,पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें