रास्ते के निर्माण को लेकर विवाद, महिला सहित 3 लाेगाें पर मामला दर्ज

पूजा शांडिल्य। ऊना

उपमंडल की पंजोआ-लडोली पंचायत में रास्ते के निर्माण को लेकर हुए विवाद में महिला प्रधान, उपप्रधान समेत तीन लोगों के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पंचायत प्रधान की शिकायत के आधार पर एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत प्रधान शशि बाला ने बताया कि गांव में रास्ते के निर्माण का काम चल रहा है।

इसी का निरीक्षण करने के लिए वह उनके उपप्रधान एवं जोगिंदर सिंह नाम का एक अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान गांव की ही महिला सोनू कुमारी पत्नी अजय कुमार और राजीव कुमार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ यह कहते हुए उलझ पड़े कि पंचायत उनकी जमीन में रास्ते का निर्माण करवा
रही है।

इसी मामले के विवाद में दोनों ने पंचायत प्रधान उपप्रधान एवं तीसरे व्यक्ति के साथ गाली-गलौज किया वह धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए। पुलिस ने शशि बाला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353, 504 व 506 और 34 के तहत के मामले की जांच शुरू कर दी है। मनोज कुमार ने बताया पुलिस घटना की जांच में जुटी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।