वितरण मंत्री ने लाभार्थी के साथ किया सीधा संवाद

संजीव कुमार। गोहर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लाभार्थी के साथ सीधा संवाद स्थापित किए। इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश सहित नाचन विधानसभा क्षेत्र में भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए दुर्गा मंदिर डल, महादेव मंदिर धनोटू में दो बड़ी एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई इसके अलावा उप मंडल की सभी ग्राम पंचायतों व डिपो में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। दुर्गा माता मंदिर डल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नाचन विधायक विनोद कुमार उपस्थित रहे।

उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बैठकर इस संवाद कार्यक्रम को देखा। इस मौके पर नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि गरीब व्यक्तियों का उत्थान प्रदेश सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। इसी के तहत गरीब कल्याण योजना के माध्यम से प्रदेश के अंतिम पायदान में बैठे गरीब व्यक्ति को भी मुफ्त राशन की सुविधा सुनिश्चित की है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से खाद्य निरीक्षक गोहर विकास शर्मा के द्वारा विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के इस वर्चुअल संवाद के दौरान में 100 लाभार्थियों को राशन किटें वितरित की गईं और गोहर ब्लॉक में 31 डीपुओं के माध्यम से लगभग साडे 350 किटें वितरित की गई। मौके पर नाचन विधायक विनोद कुमार तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ठाकुर खाद्य निरीक्षक विकास शर्मा खंड विकास अधिकारी मानसिंह पंचायतों से चुने हुए प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।