सब्जी मंडियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

मनीष ठाकुर। कुल्लू

फल और सब्जियों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडियों में काम करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान और मंडियों में वाहनों की आवाजाही कम हो, इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में हर साल करोड़ों रुपए का फल-सब्जी का व्यापार होता है और बाहरी राज्यों से भी लोग मंडियों में आते हैं।

ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए सब्जी मंडी को निरंतर अंतराल में सेनिटाइज किया जाएगा। डीसी ने बताया कि सब्जी मंडी के बाहर रेहड़ी की दुकानें नहीं लगाई जाएंगी, क्योंकि इससे भीड़ इकट्ठा होने लगती है। रेहड़ी को खुले स्थान पर लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों में वाहनों को आने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब उन्हें माल उतारना या भरकर ले जाना होगा। डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि व्यवस्था बनी रही।

उन्होंने बताया कि व्यापारियों व लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा। गौर रहे कि जिला कुल्लू के भुंतर व बन्दरोल सब्जी मंडी में फल की खरीद के लिए बाहरी राज्यों से सैकड़ों व्यापारी हर साल आते हैं और इन दोनों मंडियों में हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार भी होता है। जिससे घाटी के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने में भी काफी मदद मिलती है।