युवा कांग्रेस झंडुता ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सुरेंद्र जम्वाल । बिलासपुर

जिला बिलासपुर के ब्लॉक झंडूत्ता कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज राणा के नेतृत्व में युवाओं ने चीन द्वारा भारत पर किए हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया के अध्यक्ष पंकज राणा ने बताया कि चीन द्वारा की गई इस हरकत का कड़ा विरोध किया गया है और भारत सरकार से मांग की गई कि चीन से आयात होने वाले हर एक समान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

राणा ने कहा कि इन वीर जवानों ने शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सैनिक अंकुश ठाकुर के परिवार को भगवान इस दुख के संकट को सहन करने की क्षमता व शक्ति दे। कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना के साथ खड़ी है और अपने वीर सैनिकों पर हमें गर्व है, लेकिन शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति मौजूदा सरकार को भी जिम्मेदारी लेने के साथ चीन से आने वाले हर समान पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लगभग तीन दर्जन युवाओ ने भाग लिया, जिनमें सतीश गौतम, राजेश ठाकुर को-कॉडिनेटर सोशल मीडिया अभिषेक गौतम, लोकेश, सनी, राजपूत, अशोक, रिंपू, अब्बू, अनमोल, अभिषेक, कृष, प्रवीण, मनु, लबू व रितिक राणा आदि युवा मौजूद रहे है।