एडवोकेट कपिल का डेरा निक्कू राम मोड़ ने किया अभिनंदन

अखिलेश बंसल। बठिंडा

जिला बठिंडा के मोड़ मंडी स्थित डेरा निक्कू राम (भागीवांदर) के गद्दीनशीन महंत रमेश मुनी (बड़ा अखाड़ा) की ओर से मालवा प्रांतीय ब्राह्मण सभा व संस्कृत महाविद्यालय रजि. पंजाब के नए नियुक्त हुए प्रधान एडवोकेट करन अवतार कपिल का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर इलाका की प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित थी। डेरा प्रमुख महंत रमेश मुनी ने डेरे के अंदर स्वयंभू भगवान हनूंमान मंदिर और डेरे की प्राचीनता और मान्यता के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने एडवोकेट कपिल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज विश्व की भलाई के लिए है, जिसका जन्म शृष्टि की शुरुआत के साथ ही हुआ है। एडवोकेट कपिल की ओर से ब्राह्मण सभा पंजाब के झंडे तले प्रदेश के अंदर गुरुकुलों की स्थापना करने बाबत उठाए गए कदमों की भुरी-भुरी प्रसंशा की और संत समाज की तरफ से पूरा सहयोग देने का वायदा किया।

डेरा प्रमुख महंत रमेश मुनी ने एडवोकेट कपिल को सनातन धर्म बचाओ अभियान में युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक जोड़ने, साधू संत समाज और बजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरणा दी। डेरा प्रमुख महंत रमेश मुनी ने इस मौके पर उपस्थित हुए सीबीआई अफ़सर (रिटायर्ड) अशोक कुमार शर्मा, घणशाम जी, हैपी जिन्दल जी और कई आदरणीय हस्तियां उपस्थित थी। जो डेरे के अंदर नतमस्तक हुए, जिन्हें डेरा प्रमुख महंत रमेश मुनी ने आर्शीवाद दिया।