जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन दिसंबर में होगा आयोजित

ब्लॉक लेबल का बाल विज्ञान सम्मेलन 22 से शुरू, सभी ब्लॉकों का शेड्यूल जारी

रवि ठाकुर। हमीरपुर

बाल विज्ञान सम्मेलन कांग्रेस इस वर्ष भी ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने ब्लॉक व जिला स्तरीय सम्मेलन शेड्यूल जारी कर दिया है, ताकि विद्यार्थी दी हुए समय पर ऑनलाइन भाग ले सकें। इसमें सुजानपुर ब्लॉक में 22 से 23 अक्तूबर, भोरंज ब्लॉक में 26 व 27 अक्तूबर, बमसन ब्लॉक में 29 व 30 अक्तूबर, नादौन ब्लॉक में एक व दो नवंबर और हमीरपुर ब्लॉक में नौ व 10 नवंबर को बाल विज्ञाान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जबकि जिला स्तरीय सम्मेलन आठ से 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए इस बार कुल 2480 विद्यार्थियों ने आवदेन किया है। इसमें भोरंज ब्लॉक के 533, हमीरपुर ब्लॉक के 574, बड़सर ब्लॉक के 539, नादौन ब्लॉक के 556 और सुजानपुर ब्लॉक के 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। बाल विज्ञान सम्मेलन में पांच तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी, मेथेमेटिक्स ओलंपियाड, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट और साइंस मॉडल का आयोजन किया जाएगा।