जिला स्तरीय क्विज ज्ञान प्रतियोगिता कॉर्ड ट्रैनिंग सेंटर, सिद्बाड़ी मे आयोजित

समाज में समावेश को एक क्रांति की तरह लाना होगा: डॉ. मल्लिका नड़ड़ा

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

स्पैशल ओलंपिक भारत व चेतना संस्था के सौजन्य से स्पैशलओलंपिक जिला कांगड़ा इकाई द्वारा बौद्धिक अक्षम बच्चों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय क्विज ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कॉर्ड ट्रैनिंग सेंटर, सिद्बाड़ी, कांगड़ा में किया गया। जिसमें कांगड़ा जिला की चार संस्थाओं के हार्मनी डे केयर सेंटर, सूर्यो उदय, रोटरी सेवा आश्रम व कॉर्ड ट्रैनिंग सेंटर, सिद्बाड़ी के 40 विशेष बच्चों ने भाग लिया। कॉर्ड ट्रैनिंग सेंटर स्पैशल ओलंपिक कांगड़ा कमेटी के माध्यम से 2008 से विशेष बच्चों के खेलों को प्रोत्साहित कर रहा है।

फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान पर ग्रुप-डी से सिया और दिया अव्वल 

इस कार्यक्रम में डॉ. मल्लिका नड़ड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलिंपिक्स भारत ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्धघाटन डॉ. मल्लिका नड़ड़ा, डॉ. क्षमा मेत्रे, राष्ट्रीय निदेशिका कॉर्ड, स्पेशल ओलिंपिक्स कांगड़ा के प्रधान प्रशांत भसीन व विशेष बच्चों ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रारंभिक टेस्ट में 40 प्रतिभागियों को 20 ग्रुपों मे विभाजित किया गया। जिसमें 4 ग्रुपों से फाइनल के लिए 8 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए और फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान पर ग्रुप-डी से सिया और दिया, दूसरे स्थान पर ग्रुप-बी से इश्त और अभिषेक वहीं तीसरे स्थान पर ग्रुप-ए के रिधिमा और आंशिक, चौथे स्थान ग्रुप-सी से कार्तिक और अमन रहे।

सिया, दिया, इश्त और अभिषेक लेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर में भाग 

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को बैग मुमेंटो तथा विजेता प्रमाण पत्र दिए गए और अन्य सभी जितने भी खिलाड़ियों ने भाग लिया उन्हें भी प्रतिभागी प्रमाण पत्र व गिफ्ट प्रदान किए गए। सिया, दिया, इश्त और अभिषेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 17 फरवरी 2024 को बिलासपुर में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी 40 विशेष बच्चों का डेंटल चेकअप व आंखों का भी चेकअप किया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन .कांगड़ा से सचिव डॉ. संगीत वर्मा, डॉ. राहुल टंडन व डॉ. स्वाती पांडे ने भाग लिया और निदान कर सलाह व दवाइयां वितरित की।

कार्यक्रम में बच्चों की आंखों का किया गया चेकअप

डॉ. संदीप महाजन डॉ मंजु व डॉ. अमिताभ ने बच्चों की आंखों का चेकअप किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे विशेष मेहमान अरुण कुमार ब्रांच प्रवंधक, भारतीय स्टेट बैंक सिद्धबाड़ी, तेज सिंह प्रधान रोटरी क्लव धर्मशाला व विजय शर्मा पूर्व प्रधान रोटरी क्लव धर्मशाला, रितेश डोगरा प्रधान रोटरी क्लव कांगड़ा, बबिता, चेयरपर्सन बीडीसी कांगड़ा विजेता चौधरी, डायरेक्टर ज्ञान ज्योति बीएड कॉलेज, राजोल स्पैशल ओलंपिक कांगड़ा कमेटी से सचिव बलबीर गुलेरिया, आनंद, सुरेश, कविता, अनुराधा, रजनी, प्रो. आरके चोपड़ा, प्रो. कुलदीप बंटा, कुमुद मेहता व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज आफ नर्सिंग, योल व ज्ञान ज्योति बीएड कॉलेज, राजोल से 10-10 प्रशिक्षुओं ने वालन्टिएर के रूप में इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ मुख्य अतिथि डॉ. मल्लिका नड़ड़ा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विशेष बच्चों की योग्यता को दर्शाती हैं और अब यह समय समावेश का है। उन्होंने कहा कि समाज में समावेश को एक क्रांति की तरह लाना होगा जिससे की कोई भी दिव्यांगजन एकल ना रहे। उन्होंने बताया कि स्पेशल ओलिंपिक्स खेलों के माध्यम से बच्चों की क्षमताओं को निखार रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें