SDM के पास फरियाद लेकर पहुंचा दिव्यांग, साजिश के तहत BPL में शामिल नहीं कर रही पंचायत

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में एक दिव्यांग ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने के संगीन आरोप लगाकर जिल्लत भरी जिंदगी का दुःखड़ा प्रशासन के समक्ष रोते हुए कहा कि लंबे अरसे से उन्हें साजिश के तहत बीपीएल श्रेणी में शामिल नहीं किया जा रहा है। नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो चुके मैण भरोला पंचायत के दिव्यांग ने बताया कि पंचायत की लचर कार्यप्रणाली के चलते उन्हें प्रदेश और केंद्र की कई महत्वकांक्षी योजनाओं से महरूम होना पड़ा है। विकास खंड चौंतड़ा की मैण भरोला पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पंचायत सचिव पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री से शिकायत कर बीपीएल श्रेणी में हो रही धांधली का पर्दाफाश की गुहार लगाई है।

सोमवार को एसडीएम कार्यालय में पहुंचे दिव्यांग संतोष कुमार निवासी गदियाड़ा ने बताया कि करीब 60 प्रतिशत दिव्यांग होने के बाद भी उन्हें पंचायत ने बीपीएल श्रेणी से बाहर रखा है। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के चलते ऑप्रेशन हुआ था और अब बड़ी मुश्किल से चल फिर सकते हैं। परिवार की अजिविका भी बेहद चैंकाने वाली है और कई बार ग्राम सभाओं में अपनी बात रखने के बाद भी उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है।

जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर दिव्यांग…

जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो चुके दिव्यांग ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए पंचायत में हो रहे सौतेले व्यवहार पर भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। आरोप है कि पंचायत में चहेतों को बीपीएल श्रेणी में शामिल किया जा रहा है। जबकि पात्र परिवारों को साजिश के तहत योजना से बाहर रखकर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। एक लिखित शिकायत पत्र सौंपकर बीपीएल के चयन की निष्पक्ष जांच की गुहार भी दिव्यांग संतोष कुमार ने लगाई है और अब विभागीय कार्रवाई के इंतजार में पीड़ित परिवार उम्मीद लगाए हुए है।

विकास खंडाधिकारी के आदेश के बाद भी बीपीएल श्रेणी से बाहर दिव्यांग..

दिव्यांग संतोष कुमार का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में विकास खंडाधिकारी से भी मुलाकात की। जिस पर उन्होंने पंचायत सचिव को मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के आदेश जारी किए। बावजूद उसके भी उसे बीपएल श्रेणी से बाहर रखा है। विकास खंडाधिकारी विवेक चैहान ने कहा कि वह इस मामले में जरूरी कार्रवाई अमल में लाएगें।

दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना चिंतनीय-एसडीएम

करीब 60 प्रतिशत दिव्यांग संतोष कुमार को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाने पर चिंता व्यक्त करते हुए एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर जरूरी कार्रवाई अमल में लाएगें। कहा कि विकास खंडाधिकारी को मामले की रिर्पोट कार्यालय में प्रेषित करने के आदेश जारी किए गए हैं। संबधित पंचायत सचिव से भी पूछताछ होगी।