एचआईवी संक्रमित लोगों से न करें भेदभाव, करें समानता का व्यवहार

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

एचआईवी एड्स की जागरूकता के बारे में नाटक प्रतियोगिता का आयोजन रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां मे किया गया। जिसमें कॉलेज के रेड रिबन क्लब्स के युवाओं ने भाग लिया। इस नाट्य मंचन का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करना था। आज के समाज में भी एचआईवी रोग के बारे में तरह-तरह की अवधारणाएं हैं और इसे खत्म करना बहुत जरूरी है। आज भी एचआईवी एड्स से ग्रसित रोगियों के साथ भेदभाव किया जाता है और इस रोग को एक कलंक माना जाता है और रोगियो से दुर्व्यवहार किया जाता है। इस प्रतियोगिता में शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुरकड़ी, केएलबी डीएवी कॉलेज पालमपुर, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर, गवर्मेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के युवाओं ने भाग लिया और नाट्य मंचन किया।

जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी काँगडा,डॉक्टर राजेश कुमार सूद ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए बताया कि इस वर्ष की एड्स डे की थीम लट कम्युनिटीज लीड हैं। विश्व एड्स दिवस की थीम 39 समुदायों को नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती है। दशकों से एड्स को हमेशा के लिए समाप्त करने की दिशा में काम करने में समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है – व्यापक रोकथाम, उपचार और देखभाल सेवाओं तक पहुँच की वकालत से लेकर कलंक और भेदभाव से लड़ने तक एक लंबा सफर तय किया गया है।

समाज के हर वर्ग को कलंक और भेदभाव से मिटाने के लिए आगे आना चाहिएl उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आज के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद किया और उनसे अनुरोध किया कि इस जन-जागरण अभियान में अपना सहयोग देंl उन्होंने डॉक्टर छवि कश्यप प्रिंसिपल रेनबो इंटरनेशनल स्कूल का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने प्रांगण में इस शानदार कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर दिया। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि डॉक्टर छवि कश्यप, प्रिंसिपल रेनबो इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि एड्स के रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने समाज के हर एक वर्ग से अपील की है कि वह इस जन जागरण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और समाज में इस रोग के बारे में फैली गलत भ्रांतियों को खत्म करने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ेंः Una: NSS के स्वयंसेवियों ने प्राचीन बावड़ी को संवारा

विजय कुमार सोशल एक्टिविस्ट, मानसिंह म्यूजिक टीचर रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां, रोहित बोहरा
थिएटर स्पेशलिस्ट और गवर्नमेंट हाई स्कूल सलोल के प्रिंसिपल ने इस कार्यक्रम में जजों की भूमिका को निभायाl
इस अवसर पर जजों ने भी अपने विचार सांझा किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला दूसरा स्थान शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर और तीसरा स्थान शरण कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन घुरकड़ी को मिला।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर नेहा कोंडल, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर, विशाल शर्मा,जिला प्रोग्राम
कोऑर्डिनेटर, यामिनी सूद नर्सिंग ऑफिसर, मनोज कुमार यौन रोग परामर्शदाता काउंसलर व विभिन्न कालेज के नोडल
ऑफीसर्स उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें