नुक्कड़ नाटक व लोक संगीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है जिसके त त ज़िला कांगड़ा में सरस्वती स्वर संगम धर्मशाला के कलाकारों ने धीरा और डरोह में पहले लोक गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया और फिर लघु नाटकों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया।

नाटकों के माध्यम से उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए साथ ही साथ गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार का वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें