मुख्यमंत्री देंगे आपदा पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि की पहली किस्त

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु कल सोलन जिला के दौरे पर होंगे। सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जिला सोलन के 377 आपदा पीडित परिवारों को तीन लाख की पहली किस्त देंगे। वहीं मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 193 छात्रों को प्रमाण पत्र देंगे व 641 बच्चों को लैपटाॅप देंगे यह जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

यह भी पढ़ेः नुक्कड़ नाटक व लोक संगीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

शिव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा पीडित परिवारो को 7 लाख की राशि में से पहली किस्त के रूप में 3 लाख की राहत राशि देंगे वहीं सुख आश्रय योजना के तहत 193 पात्र बच्चों को प्रमाण पत्र एंव 641 बच्चों को लैपटॉप वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए ठोडो मैदान में तैयारियां की जा रही है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें