दूसरी डोज लगवाने के लिए मैसेज का ना करे इन्तजार: डॉ. रस्तोगी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन सोलन व स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से आग्रह किया है कि वह कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करे। व कोरोना की दूसरी डोज अवश्य लगाये। जिन भी लोगो ने 84 दिनों की अवधी पूरी कर ली है वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर कोरोना की दूसरी डोज अवश्य लगाये।

उन्होंने कहा जिला में प्रथम डोज शत प्रतिशत लोगो को लगा दी गई है अब 15 नवम्बर तक सभी अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवा ले। इस पर जानकारी देते हुए, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला में करीब डेढ़ लाख लोगो की दूसरी डोज पेंडिंग में है। लोग फिर से वैक्सीनेशन में रूची दिखाये तभी कोरोना की पहली डोज का भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 84 दिन पूर्ण होने पर मैसेज मिले बिना भी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीन को अवश्य लगाये।