डायलिसिस सेंटर में पानी की लीकेज बनी परेशानी का सबब

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में पानी की लीकेज के चलते स्टाफ सदस्यों व मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जी हां लगभग 04 लाख की जनसंख्या जिला अस्पताल बिलासपुर पर निर्भर करती है और यहां डायलिसिस के मरीज के इलाज के लिए डायलिसिस सेंटर का बनाया गया है, मगर डायलिसिस यूनिट के स्टाफ रूम काफी समय से पानी की लीकेज के चलते रूम में पानी इकट्ठा होने से स्टाफ सदस्यों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि डायलिसिस यूनिट स्टाफ रूम के ऊपर शौचालय के वेस्टवज पानी की निकासी के लिए पाइप लगाई गई है, जिसमें लीकेज के चलते गंदा पानी स्टाफ रूम में इकट्ठा हो रहा है, जिससे स्टाफ के सदस्य काफी परेशान हैं। वहीं, इस समस्या के बाबत जब जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉक्टर सतीश शर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरम्मत कार्य के लिए 02 करोड़ 11 लाख रुपए का बजट पास किया गया है और जल्द ही पीडब्लूडी विभाग के साथ मिलकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें मुख्यरूप से सीवरेज लीकेज की समस्या, शौचालय की हालत में सुधार के साथ ही अस्पताल की पुरानी टीनों को बदलकर नई छत लगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि स्टाफ के सदस्यों, डॉक्टर्स व मरीजों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।