चीन के साथ संतुलित संबंध की चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ संतुलित संबंध की चाहत रखते हैं, जो स्पष्ट हो और एक देश दूसरे के प्रति दुश्मनी भरा व्यवहार न करे। यह जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने दी। वर्ष 2018 में अमेरिका द्वारा चीन के साथ ट्रेड वार शुरू किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं।

कोरोना वायरस को ट्रंप ने कई बार ‘चीनी वायरस’ का नाम देकर बीजिंग पर निशाना साधा और महामारी पर कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगाया है। हालांकि चीन इस आरोप से इनकार करता रहा है। विस्कोंसिन स्टेट कैपिटल में बुधवार को स्टेट सीनेटर रोगर रोथ के साथ बातचीत में पोंपियो ने कहा कि हमें मुख्य तौर पर हमारे पास जो पावर है, उसका इस्तेमाल करना होगा और चीन के साथ हर मामले में उचित और पारस्परिक संबंधों की शुरुआत करनी होगी।