अगर चुनाव में हार हुई तो सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की गारंटी नहीं : ट्रंप

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
यूएस राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद सत्ता के हस्तांतरण के मामले पर एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे शांतिपूर्ण हस्तांतरण की गारंटी नहीं दे सकते। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी जंग को सुप्रीम कोर्ट में खत्म करने की बात कही। दरअसल, ट्रंप एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि यदि नवंबर के चुनाव में वो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन से हार जाते हैं तो सत्ता का हस्तांतरण कितना आसान होगा। इसी सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वे इस बात की गारंटी नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ठीक है, अभी हम यह देखने जा रहे हैं कि होता क्या है। व्हाइट हाउस में ट्रंप से पूछा गया था कि क्या वह अमेरिका में लोकतांत्रिक शासन के सबसे बुनियादी सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 महामारी के कारण मेल-इन मतपत्रों के बढ़ते इस्तेमाल का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा आप जानते हैं कि मतपत्रों के बारे में मेरा मानना है कि यह एक आपदा है। ट्रंप दावा करते हैं कि मेल-इन मतपत्र बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का जरिया है और डेमोक्रेट द्वारा चुनाव में धांधली करने के लिए इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में बड़ी संख्या में मेल-इन मतपत्रों की उम्मीद है। राष्ट्रपति ट्रंप ने जोर देकर कहा कि मतपत्रों से छुटकारा पाएं, काफी शांति मिलेगी। सत्ता का कोई हस्तांतरण नहीं होगा। नवंबर में मेल-इन वोटिंग के विरोध में ट्रंप लंबे समय से ट्वीट करते आ रहे हैं।