बाबा बालक नाथ मंदिर के नाम पर दान कर सकेंगे दवाइयां-मेडिकल उपकरण

एसके शर्मा । हमीरपुर

बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्व द्वारा  श्रद्धालुओं से कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दान की अपील की गई है। बताते चले कि बाबा बालक नाथ मंदिर उतरी भारत का प्रसिद्ध सिद्धपीठ है । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में बाबा जी का मन्दिर श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए आगामी आदेशों तक बन्द है । न्यास प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सहयोग से वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की रोकथाम व जनमानस के सहयोग हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार को उचित अनुदान प्रदान करने के साथ-2 जनमानस के लिए भी मन्दिर न्यास की ओर से राशन व अन्य सामग्री प्रदान की थी । वर्ष 2021 में भी कोरोना महामारी ने विक्ट रूप धारण कर लिया है । न्यास प्रशासन इस वर्ष भी कोरोना महामारी की रोकथाम व जनमानस की सहायता हेतु अधिक से अधिक सहायता करने के लिए प्रयासरत है । इसी कड़ी में न्यास प्रशासन द्वारा बाबा जी के श्रद्वालुओं से अनुरोध किया गया है कि अगर कोई दानी श्रद्वालु कोरोना महामारी की रोकथाम से सम्बन्धित कोई भी चिक्तिसा उपकरण दान करना चाहता है जैसे  तो वह श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास की Website : www.bababalaknathdeotsidh.com पर दिए गए लिंक पर दान में दिए जाने वाले चिक्तिसा उपकरणों का पंजीकरण करवाने के उपरान्त दान दे सकते हैं।

एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि न्यास प्रशासन सभी दानी श्रद्धालुओं का स्वागत एंव आभार प्रकट करते  है । दानी श्रद्धालु मन्दिर की ई- मेल templeofficerdeotsidh@gmail.com पर भी दान देने हेतु पंजीकरण करने उपरान्त कोरियर के माध्यम से अथवा स्वंय आकर दान कर सकते हैं।