निर्माण कार्य करते मिक्सचर की चपेट में आने से महिला का बाजू कटा, टांडा रेफर

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

ठेकेदार के कार्य में काम करने वाली नेपाली मूल की महिला का दाहिना बाजू कटने की घटना पेश आई है। जानकारी के अनुसार देर शाम नेपाली मूल की महिला कमला देवी 52 वर्ष ठेकेदार के पास काम कर रही थी कि उसका दाहिना बाजू निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर में आ गया। उसे गंभीर हालात में जोगेंद्रनगर अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया गया। एसडीएम अमित मैहरा ने तुरंत घायल महिला को एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई।


मिली जानकारी के अनुसार बसाही धार के नजदीक नेपाल से संबंध रखने वाली कमला देवी अपने परिवार के साथ डंगे के कार्य में लगी हुई थी कि काम करते हुए अचानक उसका दाहिना बाजू मिक्सचर की चपेट में आ गया और उसका बाजू कट गया। मजदूरों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद डाक्टरों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल कौंडल ने हादसे की पुष्टि की है।