सड़क निर्माण के लिए लाेगाें ने दान दी भूमि

शुभम शर्मा। रक्कड़

जहां कई लोग अपनी एक एक इंच भूमि के लिए एक-दूसरे की जान के दुशमन बन जाते हैं, लेकिन निचला कलोहा मेन रोड से वार्ड-2 चलारा सड़क बनाने हेतु अजीत पाल सिंह, किशाेरी लाल, सुखदेव सिंह, अमरजीत सिंह, बलबिंद्र सिंह, बलबीर सिंह, अश्वनी कुमार व सुरेंद्र पाल सिह भूमि दानबीर पंचायत प्रधान सुमन लता वार्ड सदस्य कृष्णा देवी, लंबरदार विपिन कुमार आदि को साथ लेकर शुक्रवार 10 सितंबर को तहसील कार्यलय रक्कड़ में तैनात तहसीलदार अमित शर्मा की माैजूदगी में किसी लालच में न आकर लोक निर्माण विभाग के नाम दान देकर साबित कर दिया कि आम जनता की सुविधा के लिए दान दी गई भूमि से बढ़कर और कोई दान नहीं है।

भूमिदान पत्र करवाने की प्रक्रिया को भाजपा युवा नेता रमन शर्मा ने पूरा करवाया
कलोहा-चलारा वाया सेहरी चिंतपूर्णी सड़क बनने का अब सपना साकार होगा, जिसके लिए अब लोगों को चिंतपूर्णी के लिए 22 किलोमीटर की बजाय 13 किलोमीटर यानी 9 किलोमीटर सफर की दूरी कम हो जाएगी। प्रदेश उद्याेग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के अग्रह पर गांव चलारा के दर्जनाें लोगों ने करीब डेढ़ किलोमीटर अपनी मलकीती भूमि शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के नाम दान देकर क्षेत्र भर में एक नई इबारत लिखी है।

वहीं, इस नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने का जसवां-परागपुर की करीब 30 से 40 ग्राम पंचायत के लगभग 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को इसका सीधा तौर पर फायदा मिलेगा। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवां-परागपुर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश उद्याेग मंत्री के कथक प्रयासों से यहां क्षेत्र की तीन नई तीन सड़कों को बजट प्राबधान में डाला गया था, जिसमें कलोहा के गांव सदवां राणा बस्ती सड़क भी शामिल हैं।