हिमानी चामुंडा के दान पात्रों से 2 लाख 28 हजार का चढ़ावा दर्ज

उज्जवल हिमाचल। योल

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के दान पात्रों की गिनती में दो लाख 28 हजार‌ 174 रुपए का नकद चढ़ावा दर्ज किया गया। पिछले हफ्ते चामुंडा मंदिर प्रशासन की टीम मंदिर को स्थिति का जायजा लेने‌ के लिए रवाना हुई थी। उसी दिन मंदिर में रखे गए दान पात्रों की भी गिनती की गई। कोरोना के कारण बंद था मंदिर, नहीं हुई थी। दानपात्र की गिनती कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को‌ लेकर 23 अप्रैल को सरकार के आदेशानुसार श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर तथा हिमानी चामुंडा मंदिर को आगामी आदेशों तक श्रृद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे।

हालांकि मंदिर के कपाट चार माह वाद 15 मार्च, 2021 को खोले गए थे। विदित रहे सर्दियों के दौरान मंदिर के कपाट चार माह के लिए बंद किए जाते हैं। इससे श्रद्धालुओं ‌‌‌की आमद भी बंद हो गई थी, लेकिन चामुंडा ओर आदि हिमानी चामुंडा में अधिकृत पुजारी ही दोनों समय आरती तथा पूजा-अर्चना कर रहे है ‌‌‌मौजूदा समय में हिमानी चामुंडा मंदिर में पुजारी मंदो राम के अलावा दो अन्य कर्मी तैनात किए गए हैं।

मंदिर के कपाट आम जनता के लिए बंद हैं। ‌‌‌पुजारी ही दरवाजा बंद कर पूजा कर सकता है। मंदिर के लेखाकार सुरेंद्र दीक्षित ने बताया कि दान पात्रों से जो चढ़ावा दर्ज किया गया है व कोरोना कर्फ्यू के पहले का है। क्योंकि इन दिनों किसी श्रृद्धालु को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं है।