बीएमओ तियारा की तरफ से चलेगा डोर-टू-डोर कैंपेन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त भवन में बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक का उद्देश्य भारतीय सुरक्षा मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में हिम सुरक्षा अभियान चलाने की गाइडलाइन से संबंधित रहा। उन्होंने बताया जैसे कि हिम सुरक्षा अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही अच्छा कदम है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। एसडीएम कांगड़ा ने लोगों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के इन योद्धाओं से सहयोग करें तथा देश और प्रदेश को स्वास्थ्य बनाने में अपना अपना सहयोग दें।

एसडीम ने बताया की इस मिशन के तहत कांगड़ा उपमंडल के बीएमओ तियारा की तरफ से डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया जाएगा। जिसके तहत 156308 लोगों की सेहत को जांचा जाएगा। इस कार्य को करने के लिए 176 टीम गठित की गई है। इसमें 25 फीमेल हेल्थ वर्कर 10 मेल हेल्थ वर्कर, 7 सुपरवाइजर, सात आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट तथा आशा वर्कर कार्य करेंगे। प्रतिदिन 80 घरों को की सेहत जांचने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को प्रत्येक दिन सुबह 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक किया जाएगा। प्रत्येक टीम लोगों के घरों में जाकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछेगी तथा उसके अंतर्गत कार्य करेगी। प्रत्येक टीम सही कार्य कर रही है।

इसकी जानकारी के लिए राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर पर स्पेशल टीमों का गठन किया गया है, जो समय समय पर इनके कार्य की फीडबैक लेंगे। जिन बीमारियों की जांच की जानी है उनमें करोना, टीवी, लेप्रोसी डायबिटीज, कैंसर, अस्थमा तथा उच्च रक्तचाप की जांच की जाएगी। एसडीएम कांगड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बीमारी के लक्षणों के बारे में भी जानकारी सांझा की उन्होंने बताया। शरीर पर दाग धब्बा और इनका सुजनपन रहना, हाथ पैर की नसें सुजना कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। यदि किसी को 2 सप्ताह से अधिक खांसी 2 सप्ताह से अधिक बुखार, वजन कम होना, बलगम के साथ खून आना, रात को पसीना यह टीवी के लक्षण है। उच्च रक्तचाप के लक्षण में सिर दर्द, चक्कर आना छाती में दर्द, पांव में सूजन तथा धुंधलापन रहता है।

मधुमह रोग के लक्षणों में रोगी को भूख ज्यादा लगती है। प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान होना तथा वजन कम होना इसके लक्षण है। कोरोना के लक्षणों में स्वाद का ना आना, बार-बार बुखार होना, खांसी, कमजोरी, सांस लेने में मुश्किल, गले में खराश, सूखी खांसी व शरीर में दर्द आदि इसके लक्षण है। यदि किसी भी व्यक्ति में इस तरह का कोई लक्षण है, तो वह स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करें।

प्राइवेट अस्पताल को भी यह निर्देश दिए गए हैं की वह किसी भी मरीज में यदि बुखार, खांसी तथा अन्य कोरोना के लक्षण यदि देखते हैं, तो वह तुरंत इसकी जानकारी आयुष तथा 1077 नंबर पर दें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कोरोना एक अदृश्य दुश्मन है। जिससे आप स्वयं और समाज का बचाव करें। और कोरोना के साथ अन्य बीमारियों के लक्षणों के प्रति भी सचेत रहे। इस बैठक में एसडीम कांगड़ा सहित बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।