बीजेपी राज में घरद्वार हो रही शराब डिलीवरी : मुकेश अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। ऊना

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर शराब माफिया को लेकर कड़ा प्रहार किया है। शनिवार को जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जहरीली शराब से लोगों के मरने के बाद इस मामले की तह तक पहुंचने के स्थान पर माफिया को बचाने के लिए राजनीति करने की बात कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि माफिया किसी राजनीतिक दल से क्यों ना हो? उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा साफ आरोप है कि 4 साल में भाजपा सरकार के संरक्षण में शराब माफिया अन्य माफिया फले फूले हैं ,उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस व अन्य विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए, वह किसी भी राजनीतिक दल का हो।

उन्होंने कहा कि सरकार बताएं कि क्या कांग्रेस के किसी नेता ने किसी को भी बचाने के लिए फोन किया है क्या? कभी किसी ने किसी माफिया का संरक्षण किया है। उन्होंने कहा कि 4 साल सरकार भाजपा की है संरक्षण भाजपा का है और केवल और केवल आरोप के लिए कांग्रेस का नाम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम फिर कह रहे हैं कि कोई भी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि माफिया किसी दल का नहीं होता बल्कि माफिया समाज विरोधी होता है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ना तो शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर पाई , ना खनन माफिया पर कार्रवाई कर पाई , ना भू माफिया पर कार्रवाई कर पाई , न लूट वालों पर कार्रवाई कर पाई, भाजपा के नेता सब को जेब में डाल कर के घूमते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 सालों में गली मोहल्ले में शराब की दुकानें खुल गई है , अवैध शराब का कारोबार फैल गया है, घर द्वार पर शराब की डिलीवरी होने लगी है। यह जयराम सरकार की विफलता है । मुकेश ने कहा कि हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि यह सरकार का संरक्षित माफिया है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जहरीली शराब ने चिरागों को बुझा दिए है और भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं कार्यवाही का है । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कार्रवाई करें, सख्त कार्रवाई करें।उन्होनें कांग्रेस पार्टी माफिया के विरुद्ध है और माफिया के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए, अपनी नालायकी पर पर्दा डालने के लिए राजनीति का सहारा नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि 4 साल अवैध शराब का कारोबार हो रहा है और अब जहरीली शराब से लोगों के मरने का मामला आया तो कार्रवाई की बात हो रही है ।उन्होंने कहा कि क्या सरकार हादसा हो तभी कार्रवाई करेंगी।उन्होंने कहा कि दाल में काला है ,सरकार का संरक्षण है, इसलिए इसके लिए सरकार जिम्मेदार है भाजपा जिम्मेदार है।