डॉप्लर रडार से वाहन चालकाें के काटे 11 चालान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में वाहनों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही पुलिस भी सख्त हो गई है। इसके अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस सुंदनगर टीम ने ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर किशन कुमार नेगी के नेतृत्व में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ में वाहनों की गति को डॉप्लर रडार के माध्यम से चेक करने के लिए विशेष नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा 11 चालकों को निर्धारित गति सीमा से ऊपर वाहन चलाने पर चालान काटे गए।

पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि प्रदेश में अनलॉक होने के साथ वाहनों की आवाजाही भी बढ़ी है और लोग नियमों की भी अवेहलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी जिला पुलिस अपनी डयूटी बखूबी निभा रही है और हर आने जाने वाले वाहन पर नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सलापड़ में वाहनों की स्पीड को चेक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान 11 वाहन चालकों के निर्धारित गति सीमा से ऊपर वाहन चलाने पर चलान काटे गए। इंस्पेक्टर कमलकांत ने सभी लोगों से मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को मानने और मास्क के साथ ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।