किसान बिल के खिलाफ सडक़ पर हिमाचल कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान बिलों के विरोध में बुधवार को जिला कांगड़ा में कांग्रेस सडक़ों पर उतरी। जिला भर के कांग्रेस नेताओं ने किसान संवाद रैली में उपस्थिति दर्ज करवाई।
रैली को संबोधित रकते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि किसान बिल के विरोध में जिस तरह से  राहुल गांधी पंजाब व हरियाणा में विरोध कर रहे हैं, उसी तरह हिमाचल कांग्रेस भी प्रदेश में विरोध कर ही है।

  • राठौर बोले, वापसी तक जारी रहेगा विधेयक का विरोध

  •  जनता को बताई जाएंगी खामियां

उन्होंने कहा कि हम किसान बिल का विरोध करते हैं और सरकार से अनुरोध करते हैं किसान हित में इन बिलों को वापस लिया जाए। यह बिल किसानों नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हक में है। इस बिल से किसानों का शोषण होने वाला है, जो हम होने नहीं देंगे। पढ़े-लिखे हैं किसान, जो कि इन बिलों का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता गांव-गांव जाकर लोगों को इन बिलों के प्रति जागरूक करेंगे। शाहपुर आईटीआई के समीप से शुरू हुई किसान रैली एसडीएम कार्यालय में जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार लाए गए तीन किसान बिलों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जो बिल केंद्र सरकार लेकर आई है, वो किसानों के नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हित में हैं। इन बिलों से किसानों का शोषण होगा, जो कि कांग्रेस नहीं होने देगी। लगातार विरोध प्रदर्शन करके केंद्र पर इन बिलों को वापस लेने का दबाव बनाया जाएगा। गांव स्तर पर किसानों व आम जनता को इन बिलों की खामियों बारे अवगत करवाया जाएगा।

अटल टनल कांग्रेस की योजना, भाजपा ने सिर्फ नाम बदला
कुलदीप राठौर ने कहा कि रोहतांग के लिए बनाई गई अटल टनल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजना थी जिसका बाद में मोदी सरकार ने सिर्फ नाम बदला है। जो बजट इस टनल के लिए जारी हुआ था वह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हो चुका था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2010 में इस टनल की आधारशिला रखी थी और मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही इस चैनल का नाम बदलकर अटल टनल रखा।

रैली में ये नेता रहे मौजूद
रैली में पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, कांगड़ा से कांग्रेस के विधायक पवन काजल, पूर्व लोकसभा सांसद व ओबीसी के नेता चंद्र कुमार, पूर्व विधायक व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा, प्रदेश किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चबीयाल, व पूर्व वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया व कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट पुनीत मल्ली इस दौरान मौजूद रहे।