बरसाती नुकसान की भरपाई के लिए डबल इंजन की सरकार केंद्र से ले स्पेशल पैकेज:राणा

सुजानपुर के विकास के लिए 17 लाख जारी

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

 

जन विश्वास खो चुकी बीजेपी का जाना तय है। हर मोर्चे पर फेल और फ्लॉप हो चुकी बीजेपी सरकार जनता की भावनाओं पर कतई खरी नहीं उतर पाई है। जिसके कारण प्रदेश का हर वर्ग गहरे अवसाद व तनाव में है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।

राणा ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 17 लाख रुपए जारी किए हैं। जिसमें  कुठेडा पंचायत में सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए एक लाख, ग्राम पंचायत खनौली में फगुं दा ग्रां महिला मंडल के लिए दो लाख, नगर परिषद सुजानपुर में वार्ड नं. 7 और 8 में रास्ते के निर्माण के लिए 2-2 लाख, वार्ड नं. 3 और 4 में एक लाख पचीस-पचीस हजार, पनोह ग्राम पंचायत में चम्योला गांव में रास्ते और सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए एक लाख और गांव भ्याल में 75 हजार, कोट पंचायत के भुराणा गांव में रास्ते के निर्माण के लिए साठ हजार, नाड्सी पंचायत में सम्पर्क सड़क के लिए एक लाख, ग्राम पंचयत जंगल में वर्षा शालिका के निर्माण के लिए एक लाख, जन्दरु पंचायत में थानाधर में रास्ते के लिए पचास हजार, बजरोल पंचायत के घियां में रास्ता निर्माण के लिए साठ हजार, वारीं ग्राम पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए साठ हजार, पटलांदर ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए शामिल हैं।

राणा ने कहा कि प्रदेश में दो दिनों में हुई मूसलाधार बरसात में प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार इस नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज घोषित करवाए ताकि बरसात के नुकसान के कारण प्रदेश का पटरी से उतरा जनजीवन सामान्य हो सके।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।