क्षेत्र के दर्जनों गांव 13 घंटे अंधेरे में डूबे रहे

क्षेत्र में आए तेज तुफान के कारण विद्युत आपूर्ति रही बाधित

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले दर्जनों गांव लगभग 13 घंटे अंधेरे में डूवे रहे, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कताओं का सामना करना पड़ा। रविवार देर रात अचानक चली तेज आंधी के बाद उमंडल बड़सर के ढटवाल क्षेत्र के ज्यादातर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। रात लगभग 10 बजे अचानक गुल हुई बिजली अगली सुबह 11 बजे के करीब ही बहाल हो पाई।

विद्युत सप्लाई टूटने से एक तरफ जहां पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। वहीं, दूसरी तरफ गर्मी व उमस से लोगों का बुरा हाल रहा। बताते चलें कि रविवार देर रात अचानक चली तेज आंधी के बाद बड़सर डिविजन को आने वाले मैन पावर लाइन अचानक फेल हो जाने के चलते समस्या पेश आई है। ऊना से हमीरपुर, बड़सर को आने वाली मेन पावर लाइन द्वारा फिर बड़सर से कोटला को सप्लाई दी जाती है। इस लाइन के बाधित हो जाने के चलते समस्या पेश आई है।

सोमवार सुबह 11 बजे के लगभग सप्लाई शुरू होने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई है। विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करवाने में कड़ी मक्कसद करनी पड़ रही है। वहीं, रविवार को आए तूफान के कारण चलसाई, दलचेहड़ा, में लाइन टूटने के कारण विद्युत बोर्ड को नुकसान हुआ है। इसके अलावा जरल मांजरु क्षेत्र में दो पोल टूटने से काफी नुकसान भी हुआ है।

पोल टूटने से दो दर्जन के करीब घरों की सप्लाई बाधित हुई है, जिसे बहाल करने के प्रयास विद्युत कर्मियों द्वारा किये जा रहे हैं। उधर, विद्युत बोर्ड सबडिविजन कोटला सहायक अभियंता चन्द्रसेन ने बताया कि रविवार देर रात को आए तूफान के कारण मेन पावर लाइन बाधित हो जाने से समस्या आई थी, जो कि सोमवार सुबह दूर कर दी गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दो पोल टूटे हैं, जिनकी मरम्मत की जा रही है।