डॉ. राजीव बिंदल ने संभाली हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की कमान

डॉ. राजीव बिंदल ने संभाली हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की कमान

उज्जवल हिमाचल। शिमला
नगर निगम शिमला चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में हुए बदलाव के बाद डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाल ली। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने राजीव बिंदल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री व विधायक मौजूद रहे।

डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि लड़ाई के बीच कोई कमांडर नहीं बदला गया है। नगर निगम शिमला चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कमांड करेंगे और 7 वार्डों का जिम्मा उनको सौंपा गया है जिसमें वह उनका सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने एक कार सवार से पकडी 1.4 किलोग्राम चरस की खेप


2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रदेश में जीत दिलाने के लिए सभी के सहयोग आगे बढ़ाया जायेगा और केंद्र व प्रदेश की जयराम सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को जनता के बीच में ले जाया जायेगा और कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर किया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।